बेवजह धन खर्च होने लगता है, और घर की आमदनी भी कम होने लग जाती है।
कई बार आर्थिक तंगी आना शुरू हो जाती है और पैसा हाथ में नहीं टिकता।
अगर घर में नल से पानी बेवजह बह रहा है तो यह एक बुरा संकेत हो सकता है।
घर की छत से पानी टपकना, यह एक बड़े नुक्सान का संकेत हो सकता है।
घर का दरवाज़ा अगर ख़राब हालत में है, तो इसका आपके जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्या बढ़वार पर कभी भी अँधेरा नहीं होना चाहिए। इससे नकारात्मकता आती है।