Viral Video: रफ्तार में हादसा, लेकिन दिमाग से जीता जीवन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक युवक ने अपने तेज दिमाग और फुर्ती से खुद को एक भयानक हादसे से बचा लिया। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उस युवक की सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सड़क पर हुए इस खतरनाक हादसे को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि अगर उस व्यक्ति ने उस पल सही निर्णय न लिया होता, तो शायद उसकी जान भी जा सकती थी। यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और अब यही क्लिप लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
Viral Video: जाने वीडियों में क्या दिखा ?
वीडियो में देखा जा सकता है कि चार युवक एक बाइक पर सवार होकर सड़क पर तेज रफ्तार से जा रहे होते हैं। तभी अचानक सामने से एक दूसरी बाइक आ जाती है, जिससे बचने के लिए बाइक चला रहे युवक को जबरन कट मारना पड़ता है। इसके चलते बाइक असंतुलित हो जाती है और सीधे सड़क किनारे बने एक गहरे नाले की तरफ बढ़ जाती है। बाइक तो नाले में गिर जाती है और उस पर बैठे लोग भी गिर जाते हैं, लेकिन बाइक के पीछे बैठे एक युवक ने अविश्वसनीय फुर्ती दिखाते हुए खुद को नाले में गिरने से बचा लिया। उसने पास की बाड़ को पकड़ लिया और उस पर खड़े होकर खुद को संभाल लिया।
यह देखों वीडियों –
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर @garrywalia_ नाम के यूज़र ने शेयर किया है। देखते ही देखते यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे “रियल सुपरमैन मूवमेंट” कह रहे हैं। कई यूज़र्स ने कमेंट कर उस युवक की हिम्मत और समझदारी की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “इस आदमी की किस्मत और दिमाग दोनों ने ही इसका साथ दिया।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “ऐसे पल में ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं, लेकिन इसने जो किया वो काबिले तारीफ है।” यह वीडियो एक बार फिर यह याद दिलाता है कि सड़क पर सिर्फ रफ्तार नहीं, बल्कि सतर्कता और फुर्ती भी जान बचा सकती है।
