Viral Video News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में मां-बेटी किसी पुलिस वाले से झगड़ते हुई दिखाई दे रही है। साथ ही बेटी फर्राटेदार गाली देती है, तो मां अपने बेटी के IPS होने की धमकी दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देश की राजधानी दिल्ली का बताया जा रहा है।
Viral Video News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला सड़क पर गलत तरीके से कार पार्क करने को लेकर हुआ। जिसके बाद कोई शख्स इस पर सवाल खड़े करते है, जिसके बाद बहस शुरू हो जाती है। इस बीच देखने में आया की मां और बीटी उस शख्स से झगड़ रही हैं, जबकि वह शख्स अपनी सुरक्षा में वीडियो बना रहा है। शख्स ने कहा कि मैंने सड़क से कार हटाने को कहा तो आप महिला कार्ड खेल रही हैं। महिला ने कहा कि उसकी बेटी आईपीएस है, वह उसको तुरंत जेल भिजवा सकती है। इस दौरान जमकर महिला और उसकी बेटी ने शख्स को गाली भी दी।
इसके बाद शख्स ने कहा कि आपके घरवालों ने यही संस्कार सिखाया है, जिसपर बेटी कहते नजर आ रही है कि हां जा मेरी मां से सीख ले संस्कार तू कुछ नहीं कर पाएगा। तुझको जो करना कर ले। इसी तरह की बहसबाजी करते हुए मां-बेटी कार में सवार होकर निकल जाती हैं।
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।