Viral Video : वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल
औरंगाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी और एक वकील के बीच सड़क पर बहस हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई और यह घटना कैमरे में कैद हो गई। यह पूरा मामला औरंगाबाद शहर के गणेश मंदिर के पास का बताया जा रहा है।
Viral Video : कैसे हुआ विवाद शुरू?
घटना के दौरान महिला सिपाही घरेलू कपड़ों में थी और उसने अपनी पीठ पर राइफल टांग रखी थी। वह बुलेट बाइक पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ सवार थी। वहीं, वकील रोशन शर्मा अपने घर टिकरी रोड से कचहरी की ओर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से गुजर रही बुलेट बाइक पर सवार महिला सिपाही की राइफल का बट वकील को लग गया, जिससे उन्हें चोट लग गई। जब वकील ने महिला पुलिसकर्मी को रोकने की कोशिश की, तो वह गुस्से में आ गई और बहस करने लगी।
वकील रोशन शर्मा ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसे देख महिला पुलिसकर्मी ने आवेश में आकर उनका मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने वकील को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे डाली। वहीं, वकील ने भी प्रतिरोध करते हुए बुलेट की चाबी निकाल ली, जिससे दोनों पक्षों के बीच मामला और भी बढ़ गया।
इस हंगामे के कारण सड़क पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। करीब 30 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी चलती रही। इसी दौरान नगर थाना का एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और मामले को शांत करने की कोशिश की। कुछ समय बाद महिला सिपाही ने वकील को उनका मोबाइल वापस कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर वकील रोशन शर्मा ने कहा कि वह इस घटना की शिकायत सीनियर अधिकारियों से करेंगे। हालांकि, जब महिला पुलिसकर्मी से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई, तो वह अपने साथी के साथ बाइक पर बैठी और वहां से चली गई।
इस घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें अब तक इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है। अगर इस संबंध में कोई आवेदन दिया जाता है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस घटना ने शहर में चर्चा का विषय बना दिया है और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Viral Video : कोरियन पिता ने बेटे के लिए गाई हिंदी में शानदार लोरी, लोग बोले- वाह…
