Viral News : खान सर की बात सुनकर हंसने लगी दुल्हनिया
बिहार के चर्चित शिक्षक और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय ‘खान सर’ ने चुपचाप शादी करके सबको चौंका दिया है। इस गुपचुप विवाह के बाद उन्होंने सोमवार को पटना में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। खास बात यह रही कि इस पार्टी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शरीक हुए। पार्टी का सबसे मजेदार लम्हा तब आया जब तेजस्वी यादव ने स्टेज पर चढ़कर खान सर से पूछा, “ब्याह कब किए?” इस सवाल पर खान सर ने ऐसा मजाकिया जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़े। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral News : वीडियों में लोगों ने क्या देखा ?
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही तेजस्वी यादव स्टेज पर पहुंचे, उन्होंने मुस्कराते हुए खान सर से सवाल किया कि शादी कब की। इस पर खान सर ने बेहद हास्यपूर्ण अंदाज में जवाब दिया, “अभी जो इंडिया-पाकिस्तान कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी बीच में।” उन्होंने आगे कहा, “और मॉडल आप ही का था, बिल्कुल चुपचाप से करना है और बाद में बताना है।” तेजस्वी यादव भी इस जवाब पर हंस पड़े और उन्होंने फिर पूछा, “बस परिवार के ही लोग थे?” इस पर खान सर ने जवाब दिया कि सिर्फ 12-13 लोग ही शादी में मौजूद थे। इसके बाद खान सर ने मजाक में कहा, “जैसे आपने की थी, हम भी वैसे ही किए। हमको लगा कि हम कैसे करेंगे शादी, फिर सोचे कहां से कॉपी करें, तो आप ही का कर लिए।”
खान सर की यह मजेदार बातचीत और चुपचाप शादी अब चर्चा का विषय बन चुकी है। उन्होंने रिसेप्शन पार्टी के अलावा 6 जून को अपने सभी स्टूडेंट्स के लिए भी एक खास दावत का ऐलान किया है। क्लास के दौरान ही उन्होंने खुद अपने निकाह की जानकारी छात्रों को दी थी, जिससे उनके फैंस और स्टूडेंट्स चौंक गए। किसी को भनक तक नहीं थी कि खान सर ने शादी कर ली है। अब जब वीडियो वायरल हो गया है, तो लोग न सिर्फ उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं बल्कि यह भी कह रहे हैं कि निजी जिंदगी को लेकर खान सर का यह सादगीभरा और शांत व्यवहार उन्हें और भी खास बना देता है।
ये भी पढ़े-
