Viral News : लिंक्डइन पर की गई पोस्ट ने खींचा सबका ध्यान
मुंबई का एक ऑटो ड्राइवर इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने अपनी मेहनत और सूझबूझ से ऐसी मिसाल पेश की है कि लोग हैरान रह गए हैं। बिना किसी डिग्री या बड़ी नौकरी के, यह व्यक्ति हर महीने 5 से 8 लाख रुपये तक की कमाई कर रहा है। उसकी कहानी इस बात की मिसाल है कि पैसा कमाने के लिए केवल डिग्री नहीं, बल्कि सही सोच और अवसर को पहचानने की जरूरत होती है। Lenskart के प्रोडक्ट लीडर राहुल रूपानी ने इस ऑटो ड्राइवर की कहानी LinkedIn पर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
Viral News : क्या हैं ऑटोवाले का बिजनिस आईडिया
राहुल ने बताया कि यह ऑटो ड्राइवर किसी भी आम ड्राइवर की तरह सड़कों पर सवारी ढूंढने नहीं निकलता, बल्कि उसने एक यूनिक तरीका खोज निकाला है। यह व्यक्ति मुंबई के वीजा ऑफिस के बाहर खड़ा होता है, जहां रोजाना हजारों लोग अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ वीजा संबंधी काम के लिए आते हैं। वीजा ऑफिस में बैग और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स ले जाना मना होता है, ऐसे में यह ऑटो ड्राइवर लोगों को एक आसान विकल्प देता है—उनका बैग और जरूरी सामान थोड़ी देर के लिए अपने ऑटो में सुरक्षित रखने का। इसके बदले वह हर व्यक्ति से ₹1000 चार्ज करता है।
ऑटो ड्राइवर के इस स्मार्ट आइडिया ने उसे एक दिन में करीब 20,000 रुपये की कमाई तक पहुंचा दिया है। अगर महीने की बात करें तो यह रकम 5 से 6 लाख के बीच पहुंच जाती है। इस कहानी को जानने के बाद लोग सोशल मीडिया पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि असली उद्यमिता इसी को कहते हैं, जबकि कुछ ने कहा कि यह व्यक्ति बिना डिग्री के भी MBA वालों से बेहतर सोच रखता है। यह उदाहरण बताता है कि सोच और समय की समझ हो, तो आम काम भी असाधारण सफलता में बदल सकता है।
ये भी पढ़े-
Viral News : जयमाला के स्टेज पर भावनाओं में बह गई आंटी, दूल्हे से साथ कर दिया ये काम, वीडियो वायरल
