Viral News : चूहा मार दवा खाकर दी जान देने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी पसंद की लड़की से शादी न हो पाने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने चूहा मारने की दवा खा ली और उससे पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा, “Last day of my life”। यह घटना रविवार सुबह लगभग 5 बजे की है। इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते मेटा कंपनी ने यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर को दी, जिससे समय रहते युवक की जान बचाई जा सकी।
Viral News : क्या हैं पूरा मामला ?
मेटा द्वारा अलर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने अंबेडकरनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया और 13 मिनट के भीतर इब्राहिमपुर थाने की पुलिस टीम उसके घर पहुंच गई। उस वक्त युवक की हालत बेहद खराब थी क्योंकि उसने जहर खा लिया था। पुलिस ने बिना देर किए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के बाद उसकी जान बच गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन उससे शादी नहीं हो सकी। इसी निराशा में उसने ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की।
युवक की जान तो बच गई, लेकिन न उसे मनचाही लड़की मिली और न ही मौत। बाद में पुलिस ने उसकी काउंसलिंग भी करवाई, जिसमें युवक ने आगे कभी ऐसा न करने की बात कही। यह मामला उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा के बीच बनी उस व्यवस्था का एक उदाहरण है, जिसमें सोशल मीडिया पर आत्महत्या संबंधी किसी भी पोस्ट की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाती है। 2022 से अब तक ऐसे 984 मामलों में उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों की जान बचा चुकी है।
