Viral News : कंपनी ने पकड़ लिया अजीबोगरीब झूठ
पैसा कमाने की चाहत में कई लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं जो न केवल उनकी जिंदगी तबाह कर देते हैं बल्कि उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा देते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला ताइवान से सामने आया है, जहां एक युवक ने बीमा कंपनियों से करोड़ों रुपये का क्लेम पाने के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि उसे अपने दोनों पैर गंवाने पड़े और अंत में जेल भी हो गई। यह घटना इंसान की लालच और शॉर्टकट से अमीर बनने की सोच का खतरनाक उदाहरण है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस कहानी ने सबको हैरान कर दिया है और एक बड़ी चेतावनी भी दी है कि गलत रास्ते पर चलकर किस तरह इंसान अपनी जिंदगी बर्बाद कर सकता है।
Viral News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
मामला 2005 का बताया जाता है, जब झांग नाम का युवक ताइवान की राजधानी ताइपे में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। उसने अलग-अलग पांच बीमा कंपनियों से हेल्थ, लाइफ, एक्सीडेंट, लॉन्ग-टर्म केयर और ट्रैवल समेत कई बीमा पॉलिसियां लीं और करोड़ों कमाने की एक खौफनाक साजिश रची। योजना के मुताबिक, उसने अपने दोनों पैरों को करीब दस घंटे तक ड्राई आइस (सूखी बर्फ) में रखा, जिससे गंभीर फ्रॉस्टबाइट हो गया और डॉक्टरों को मजबूरी में उसके दोनों पैर काटने पड़े। झांग को भरोसा था कि इतनी गंभीर ‘दुर्घटना’ दिखाकर वह बीमा कंपनियों से भारी मुआवजा हासिल कर लेगा और आराम की जिंदगी बिताएगा। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कहानी गढ़ी और दावा किया कि रात में मोटरसाइकिल चलाते समय उसके पैरों में भयानक ठंड लग गई थी, जिसके चलते डॉक्टरों को पैर काटने पड़े।
योजना के तहत उसने बीमा कंपनियों से लगभग 12 करोड़ रुपये का क्लेम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार बीमा कंपनियों ने उसे भुगतान भी कर दिया, लेकिन एक कंपनी को शक हुआ और उसने मामले की गहराई से जांच कराई। जांच में झांग का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। उसके ड्राई आइस का इस्तेमाल करने और साजिशन अपने पैरों को नुकसान पहुंचाने का पूरा सच सामने आ गया। इस धोखाधड़ी के लिए अदालत ने झांग को दोषी करार देते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई। इस तरह आसान पैसा कमाने की लालच में उसने न केवल अपने दोनों पैर खो दिए बल्कि अपना भविष्य भी तबाह कर लिया। यह घटना बताती है कि लालच में उठाया गया गलत कदम कभी भी जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा बन सकता हैं।
ये भी पढ़े-
