Viral News : गुकेश डी ने रचा इतिहास, क्लासिकल फॉर्मेट में पहली बार हराया मैग्नस कार्लसन
नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में 19 वर्षीय वर्ल्ड चैंपियन डोमराराजू गुकेश (D. Gukesh) ने इतिहास रचते हुए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल टाइम कंट्रोल में पहली बार हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। यह मुकाबला शतरंज प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा क्योंकि कार्लसन को क्लासिकल मुकाबलों में हराना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इस हार से नाराज मैग्नस कार्लसन का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चेस बोर्ड पर जोर से हाथ मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral News : वायरल वीडियों में क्या दिखा ?
मैच खत्म होते ही गुकेश ने बेहद शांत और संयमित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कार्लसन से हाथ मिलाया और बिना किसी आक्रामक जश्न के अपनी सीट से उठे। इसके बाद वह अपने मुंह पर हाथ रखकर एक जगह चुपचाप खड़े हो गए, मानों उन्हें खुद यकीन न हो कि उन्होंने यह असाधारण जीत हासिल की है। दूसरी ओर कार्लसन अपनी गलती को महसूस करते हुए तुरंत गुकेश से माफी मांगी और उन्हें बधाई दी। यह खेल भावना दोनों दिग्गजों के व्यवहार में झलकती रही, भले ही क्षणिक गुस्सा कार्लसन से बाहर आ गया हो।
यह देखे वीडियों –
गुकेश की यह जीत और भी खास इसलिए रही क्योंकि टूर्नामेंट के पहले राउंड में वह मैग्नस से हार चुके थे। तब कार्लसन ने एक पोस्ट में लिखा था – “जब आप राजा के खिलाफ खेलते हैं, तो गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती।” गुकेश ने इस कथन का जवाब शतरंज की बिसात पर शानदार खेल से दिया। सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए उन्होंने पूरे मैच में धैर्य बनाए रखा और अंत में कार्लसन की एक मामूली गलती का फायदा उठाकर काउंटर अटैक के जरिए बाजी पलट दी। यह जीत न सिर्फ उनके करियर की सबसे बड़ी जीतों में से एक है, बल्कि भारतीय शतरंज के लिए भी एक ऐतिहासिक पल है।
यह भी पढ़े –
Viral News : मिस्र में टिकटॉक क्रिएटर ने कर दिया ऐसा काम, हो गई 3 साल की जेल
