Viral News : वायरल वीडियों ने लोगों को किया हैरान
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक शादी वाले घर में फिल्मी स्टाइल में एंट्री करता है और सबके सामने लड़की की मांग भरकर उसे अपने साथ लेकर चला जाता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @rahul_raj_3422 नामक अकाउंट से साझा किया गया है, जिसमें कैप्शन दिया गया है, “मंडप से उठा लाया लड़की को।” यह घटना उस समय घटी जब मंडप में दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों में व्यस्त थे और परिवारजनों की नजरें स्टेज पर टिकी थीं। तभी अचानक प्रेमी अपनी टोली के साथ प्रवेश करता है और सबको चौंकाते हुए लड़की को लेकर वहां से निकल जाता है।
Viral News : जाने वायरल वीडियों में क्या दिखा ?
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल पूरी तरह सजा हुआ है, दूल्हा-दुल्हन वरमाला के बाद मंडप में बैठे हैं, लेकिन इसी बीच दुल्हन की बहन का प्रेमी धमाकेदार अंदाज में आता है, लड़की की मांग भरता है और उसे खींचते हुए बाहर ले जाता है। लड़की इस दौरान रोती-बिलखती नजर आती है लेकिन विरोध नहीं करती। शादी में मौजूद लोग पूरी तरह से स्तब्ध रह जाते हैं और अफरा-तफरी मच जाती है। कई लोग घटना को मोबाइल में कैद करते दिखते हैं, पर किसी ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो में प्रेमी धमकी भी देता नजर आता है, जिससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो जाता है।
यह देखे वीडियों-
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है। इसे अब तक 4.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कब और कहां की है, लेकिन इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स इसे सच्चा प्यार कहकर युवक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उसके तरीके को गलत और परिवार की इज्जत के खिलाफ बता रहे हैं। कुछ नेटिजन्स को यह वीडियो स्क्रिप्टेड भी लग रहा है क्योंकि हाल के समय में इस तरह के स्टेज किए गए वीडियो की संख्या तेजी से बढ़ी है। बावजूद इसके, वीडियो ने लोगों की भावनाओं को झकझोर कर रख दिया है और बहस छेड़ दी है कि प्यार में सब जायज है या कुछ हदें भी होनी चाहिए।
ये भी पढ़े-
UP DGP : DGP राजीव कृष्ण के परिवार को क्यों कहा जाता है ‘फैमिली ऑफ ब्यूरोक्रेट्स’ ?
