Viral News : यूज़र्स ने कहा– अब अगले बच्चे का नाम MPPSC होगा क्या?
सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब लेकिन मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल ने अपने नवजात बच्चे का ऐसा नाम रखा है जो शायद ही किसी ने सुना हो। आमतौर पर लोग अपने बच्चों का नाम धार्मिक, पारिवारिक या पारंपरिक रूप से रखते हैं, जैसे राम, सीता, राधा या अर्जुन, लेकिन इस कपल ने सभी परंपराओं को दरकिनार करते हुए अपने बच्चे का नाम UPSC रख दिया। इस अनोखे नाम की वजह सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान भी हैं और हँसी से लोटपोट भी हो रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं।
Viral News : जाने वायरल वीडियों में क्या दिखा ?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की नवजात बच्चे को गोद में लिए कपल से पूछती है कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम UPSC क्यों रखा। इस पर बच्चे के पिता बेहद दिलचस्प और अजीब जवाब देते हैं। वे बताते हैं कि वह और उनकी पत्नी एक समय UPSC (Union Public Service Commission) की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वे दोनों परीक्षा में सफल नहीं हो सके। बाद में उन्होंने आपस में शादी कर ली और अब उनका एक बेटा है, जिसका नाम उन्होंने UPSC रख दिया। उनके अनुसार, इस नाम के ज़रिए वे लोगों से कह सकते हैं कि उन्होंने “UPSC निकाल ही लिया।” यह जवाब सुनने के बाद सवाल पूछ रही लड़की भी खुद को सिर खुजाने से नहीं रोक पाती, और यही दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
यह देखे वीडियों –
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @arvind.sridevi नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने कपल की इस अजीबो-गरीब सोच पर जमकर मजे लिए। एक यूज़र ने लिखा, “अब अगला बच्चा MPPSC होगा क्या?” दूसरे ने लिखा, “UPSC नहीं निकला, बच्चा तो निकला!” वहीं किसी ने मजाक में कहा, “अब JEE और NEET की तैयारी शुरू करो।” कुछ यूजर्स ने कपल की ह्यूमर की तारीफ करते हुए इसे क्रिएटिव बताया, जबकि कुछ ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे नाम से बच्चे का भविष्य कैसे प्रभावित होगा। कुल मिलाकर, यह अनोखी घटना लोगों को हँसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर रही है कि नाम रखने की भी अपनी एक ‘तैयारी’ होनी चाहिए!
यह भी पढ़े –
