Viral News : इंजीनियर ने कहा – “बढ़िया काम हुआ है, बिल लगा दो।”
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दौर में ChatGPT ने जहां लोगों के जीवन को आसान बनाया है, वहीं इसका इस्तेमाल अब फर्जीवाड़े के लिए भी किया जाने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसकी मिसाल बन गया है, जिसमें एक ठेकेदार ने ChatGPT की मदद से इंजीनियर को ऐसा चकमा दिया कि उसने बिना काम किए ही सड़क बनवाने का भुगतान हासिल कर लिया। यह घटना इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग हैरान हैं कि AI का उपयोग इस तरह भी किया जा सकता है।
Viral News : वायरल वीडियों में क्या दिखा ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ठेकेदार गांव की कच्ची सड़क पर खड़ा है। उसी वक्त उसके फोन पर WhatsApp पर एक मैसेज आता है, जिसमें प्रोजेक्ट इंजीनियर उससे सड़क के काम की जानकारी मांगता है। असल में, यह सड़क बनवाने का ठेका उसी ठेकेदार को मिला था, लेकिन उसने अब तक सड़क निर्माण का काम शुरू भी नहीं किया था। ऐसे में ठेकेदार को एक तरकीब सूझी। उसने उस कच्ची सड़क की एक तस्वीर खींची और ChatGPT को कमांड दिया कि इस जगह एक पक्की सीमेंट-कंक्रीट (CC) रोड तैयार की जाए। ChatGPT ने तुरंत उस फोटो को एडिट कर पक्की सड़क जैसी दिखने वाली तस्वीर तैयार कर दी। ठेकेदार ने यह एडिट की गई तस्वीर इंजीनियर को भेज दी।
जैसे ही इंजीनियर ने वह तस्वीर देखी, वह ठेकेदार के काम से बेहद प्रभावित हुआ और उसे तुरंत जवाब दिया कि काम शानदार है, बिल लगाओ और भुगतान ले लो। यह सब देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं। इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नामक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये ठेकेदार तो सचिन टिचकुले को भी मात दे गया।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “अब ChatGPT से ही होगा भारत का विकास।” यह मामला मज़ाकिया भले लगे, लेकिन यह AI के दुरुपयोग की एक गंभीर चेतावनी भी देता है।
यह भी पढ़े-
IAS Anuradha Pal: जानिए कौन हैं आईएएस अनुराधा पाल, बनेंगी उत्तराखंड की पहली महिला आबकारी आयुक्त
