Viral News : वायरल वीडियों पर लोग जमकर कर रहे कमेंट
शादी एक ऐसा पवित्र बंधन होता है जिसमें परिवार की भावनाएं, रस्में और यादें जीवनभर के लिए सहेज ली जाती हैं। खासकर भाई-बहन का रिश्ता इस अवसर पर और भी भावुक हो उठता है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है। यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसमें दुल्हन का भाई हथकड़ी पहनकर मंडप में पहुंचता है और बहन की शादी की रस्म पूरी करता है। उसके पीछे पुलिस खड़ी होती है, लेकिन भाई का हौसला और अपनी बहन के प्रति जिम्मेदारी इतनी मजबूत होती है कि उसने परिस्थिति की परवाह किए बिना अपना फर्ज निभाया।
Viral News : जाने वायरल वीडियों में क्या दिखा ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बहन की शादी का लावा भरने की रस्म हो रही है। इसी दौरान दुल्हन का भाई एक हाथ में थाली और दूसरे हाथ में हथकड़ी पहने आता है। उसके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद होते हैं। भाई की ऐसी हालत देखकर दूल्हा कुछ घबरा जाता है, लेकिन पूरे सम्मान और भावनाओं के साथ रस्म पूरी होती है। वीडियो में भाई की गंभीरता और चेहरे पर बहन के लिए प्यार साफ दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश वह पुलिस हिरासत में है, लेकिन बहन की शादी में शामिल होने के लिए उसे कुछ समय की अनुमति दी गई। यह दृश्य इतना भावुक है कि वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए।
ये देखे वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @8791_parveen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक मिल चुके हैं। लोग इसे देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा – “एक भाई के लिए सबसे जरूरी होती है उसकी बहन की शादी”, तो किसी ने कहा – “दूल्हा तो डर ही गया होगा!” कुछ लोगों ने यह भी कहा कि पुलिस को कम से कम रस्म के वक्त हथकड़ी खोल देनी चाहिए थी। यह वीडियो सिर्फ एक दृश्य नहीं, बल्कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मिसाल बन गया है।
ये भी पढ़े-
Noida News : नोएडा को मिलेगा ग्लोबल टच! कोरियन-जापानी सिटी के लिए तेज़ी से हो रही जमीन खरीद
