Viral News : दूल्हन ने दूल्हे पर किया नकली होने का दावा
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक अनोखा और चौंकाने वाला शादी का मामला सामने आया है, जो इन दिनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी के मंडप पर जब सात फेरे शुरू होने ही वाले थे, तभी दुल्हन ने दूल्हे को एक ऐसा टास्क दिया जिसे वह पूरा नहीं कर सका। इसके बाद दुल्हन ने तुरंत शादी तोड़ दी और बारात को बैरंग लौटा दिया। इस घटना का वीडियो और खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग दुल्हन के फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Viral News : क्या हैं पूरा मामला ?
मामला भूराखाल गांव का है, जहां घोड़ासहन के कदमवा गांव से प्रमोद पासवान के बेटे लवकुश कुमार की बारात धूमधाम से पहुंची थी। स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। वरमाला के बाद जब दूल्हा मंडप में बैठा, तो दुल्हन को उस पर शक हुआ कि वह अनपढ़ हो सकता है। उसने सच्चाई जानने के लिए एक चतुराई भरा कदम उठाया। दुल्हन ने दूल्हे को कुछ रुपये गिनने को दिए और कहा – “अगर तुम सच में पढ़े-लिखे हो तो इन रुपयों की गिनती करके दिखाओ।” दूल्हा यह आसान सा काम भी नहीं कर पाया, जिससे दुल्हन का शक यकीन में बदल गया। दुल्हन ने शादी तोड़ते हुए साफ कहा कि दूल्हा न सिर्फ अनपढ़ है, बल्कि जिसे तस्वीर में दिखाया गया था, वह ये व्यक्ति है ही नहीं।
इसके बाद शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया। दुल्हन पक्ष ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दूल्हा और बारातियों को बंधक बना लिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पताही थाने के थानाध्यक्ष विनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करते हुए दूल्हे व उसके परिवार को मुक्त करवाया। आखिरकार बारात बिना दुल्हन के लौट गई। दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही और कहा कि वह झूठ और धोखे की बुनियाद पर कोई रिश्ता नहीं बनाएगी। यह घटना अब क्षेत्र में बहस और चर्चाओं का केंद्र बन गई है, जहां कुछ लोग दुल्हन की साहसिकता की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ पारिवारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़े-
