UP News : 275 किलो मांस, 1230 किलो चर्बी बरामद
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्रांडेड देसी घी के नाम पर गोमांस और चर्बी का इस्तेमाल किया जा रहा था। यह चौंकाने वाली जानकारी पुलिस की छापेमारी के बाद सामने आई है। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखान में 17 मार्च को की गई पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में मांस और चर्बी बरामद की गई थी। पहले शक के आधार पर जांच शुरू हुई थी, लेकिन अब फॉरेंसिक रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वह मांस गोमांस था। पुलिस इस खुलासे के बाद अब गोकशी की धाराएं बढ़ाने जा रही है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
UP News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
दरअसल, एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि बबलू और फरमान के घरों पर छापा मारा गया था, जहां से कुल 275 किलो मांस, 82 कनस्तरों में 1230 किलो चर्बी, एक स्कूटी, 11 कट्टे मांस, चाकू, तराजू और पशुओं की खाल बरामद की गई थी। इन सामग्रियों को चर्बी से नकली घी और संभवतः साबुन बनाने के लिए उपयोग में लाया जा रहा था। पुलिस ने उस्मान, वाहिद, विल्किस और समीर को गिरफ्तार किया था, लेकिन धारा में सात साल से कम की सजा होने के कारण उन्हें जमानत मिल गई। मामले में कुल 15 से अधिक लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें साजिद, फरमान, साजिया, टिल्लू उर्फ आरिफ, राशिद, अबरार, नदीम, सलीम, गोविंदा, बबलू और कदीम शामिल हैं। फिलहाल ये सभी फरार चल रहे हैं।
एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) और पुलिस को इस मामले में गहरा संदेह है कि चर्बी का इस्तेमाल केवल साबुन में नहीं, बल्कि नकली घी बनाने में भी किया जा रहा था। यह खुलासा न केवल स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक है बल्कि धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस अब इस केस में आईपीसी की कड़ी धाराएं जोड़ने की तैयारी में है, जिससे फिर से गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मोहल्ले में अवैध पशु कटान की पुष्टि ने इलाके की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़े-
Mahua Moitra : जर्मनी में चुपचाप TMC सांसद ने की बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा से शादी, तस्वीर हुई वायरल
