Viral News : रील्स देख लोग बोले – “ऐसा बंदर हमें भी चाहिए!”
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी और मजेदार सेंसेशन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये कोई एक्टर, सिंगर या डांसर नहीं, बल्कि एक बंदर है — और वो भी असली नहीं, बल्कि वर्चुअल दुनिया से निकला हुआ ‘बबलू बंदर’। अगर आप हाल-फिलहाल में इंस्टाग्राम या यूट्यूब स्क्रॉल कर रहे हैं, तो आपने इसकी देसी अंदाज़ में बनाई गई ट्रैवल रील्स जरूर देखी होंगी। देसी एक्सेंट में बात करता ये एनिमेटेड बंदर न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है बल्कि पूरे देश को डिजिटल तरीके से घुमा भी रहा है। उसकी मजेदार कमेंट्री और देसी अंदाज़ ने उसे सोशल मीडिया का सुपरस्टार बना दिया है।
Viral News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
बबलू बंदर असल में एक AI-जनरेटेड कैरेक्टर है, जिसे दिल्ली के रहने वाले क्रिएटर लखन सिंह ने तैयार किया है। लखन खुद एक डिजाइनर, क्रिएटर और ड्रीमर हैं और उन्होंने बबलू के ज़रिए ट्रैवल और ह्यूमर का एक नया फॉर्मेट खड़ा कर दिया है। बबलू ना जंगलों में कूदता है और ना ही सर्कस में करतब करता है। इसके बजाय वो बनारस की गलियों में घूमता है, हरिद्वार में गंगा स्नान करता है, दिल्ली की चाट खाता है और मुंबई की लोकल में सफर करता है – वो भी ठेठ देसी लहजे में तंज कसते हुए। बबलू के एक वीडियो पर तो अब तक 10 करोड़ व्यूज और 80 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। उसकी एक वीडियो में वो बनारस की गंगा आरती में डूबा हुआ दिखता है और कहता है, “भइया, ये तो मोक्ष का रास्ता है, लेकिन पहले पकौड़ी खा लूं!”
बबलू की सबसे बड़ी खासियत उसकी देसी बोली और अंदाज़ है, जो लोगों को गुदगुदाने के साथ-साथ कनेक्ट भी करता है। वो अपने दर्शकों को देश के अलग-अलग कोनों की यात्रा पर ले जाता है, लेकिन पूरे मस्ती भरे और हास्यपूर्ण अंदाज़ में। कभी वो ट्रेन के भीतर चढ़ने की जद्दोजहद को जंगल से तुलना करता है — “जंगल में तो ज्यादा स्पेस था!” — तो कभी मंदिरों की सीरियस यात्रा को भी मजेदार बना देता है। उसकी लोकप्रियता इतनी है कि अब लोग भूल ही जाते हैं कि ये कोई असली जीव नहीं बल्कि एक क्रिएटेड कैरेक्टर है। ‘बबलू बंदर’ आज सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की एक नई पहचान बन चुका है, जो AI और क्रिएटिविटी के मेल से बना भारत का देसी डिजिटल ट्रैवलर है।
ये भी पढ़े-
