Viral News : सोशल मीडिया पर शख्स की हो रह जमकर तारीफ
शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक अब आम समस्या बनती जा रही है, और इस बार अमृतसर से आई एक घटना ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। रात के अंधेरे में जब सन्नाटा पसरा हो और रास्ते वीरान हों, तभी अचानक कुत्तों की एक झुंड किसी राहगीर को घेर ले – यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि पुतलीघर इलाके में हुआ असली वाकया है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को रास्ते में लौटते समय कुत्तों की टोली ने घेर लिया। डर के मारे युवक को अपनी पैंट से बेल्ट निकालनी पड़ी, और जैसे ही वो बेल्ट लहराने लगा, मानो किसी एक्शन मूवी का सीन सामने आ गया।
Viral News : जाने वीडियों में क्या दिखा ?
वीडियो में दिख रहा है कि युवक बैग लटकाए अपने रास्ते पर चल रहा था, जब कुत्तों का झुंड उसके पीछे लग गया। पहले तो वह शांत रहा, शायद यही सोचकर कि कुत्ते भौंकेंगे लेकिन हमला नहीं करेंगे। लेकिन जब हालात बिगड़ने लगे और कुत्तों ने चारों ओर से घेर लिया, तब वह घबरा गया। वह फौरन अपनी बेल्ट उतारकर उसे हवा में लहराने लगा, ताकि खुद को कुत्तों से बचा सके। इस दौरान वह सड़क पर गिर भी गया लेकिन फिर भी हार नहीं मानी। वह लगातार कुत्तों को दूर भगाने की कोशिश करता रहा, जैसे कोई अकेला योद्धा दुश्मनों से घिर गया हो।
ये देखे वीडियों –
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/%E0%A5%8B%E0%A4%B5.mp4?_=1जैसे ही यह लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची, एक कार सवार व्यक्ति अचानक दृश्य में आता है और हीरो बनकर कुत्तों की दिशा में गाड़ी दौड़ाता है। इससे कुत्तों की टोली भाग खड़ी होती है और युवक की जान बच जाती है। इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बातचीत होती है, शायद शुक्रिया अदा करने की। यह वीडियो @main_ambarsariya इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया और देखते ही देखते वायरल हो गया। एक तरफ यह घटना जहां हंसी का कारण बनी, वहीं लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर भी सवाल उठाए। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि आवारा कुत्तों का आतंक अब मस्ती का मुद्दा नहीं बल्कि एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे निपटना जरूरी है।
ये भी पढ़े –
