Vijay Mallya : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस ऐतिहासिक मुकाबले के बाद न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि पूर्व मालिक विजय माल्या भी बेहद भावुक नजर आए।
Vijay Mallya : ललित मोदी के कहने पर खरीदी थी RCB
एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान विजय माल्या ने खुलासा किया कि IPL की शुरुआत में उन्होंने ललित मोदी के कहने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदा था। माल्या ने बताया कि जब IPL शुरू होने जा रहा था, उस वक्त ललित मोदी मेरे पास आए और बोले कि मुझे एक टीम खरीदनी चाहिए। मैंने उनकी बात मानी और RCB को खरीदने का फैसला किया। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने RCB के लिए करीब 111.6 मिलियन डॉलर (लगभग 476 करोड़ रुपये) की बोली लगाई थी, जो उस समय मुंबई इंडियंस (111.9 मिलियन डॉलर) के बाद दूसरी सबसे बड़ी बोली थी।
Vijay Mallya : रॉयल चैलेंज से आया RCB का नाम
विजय माल्या उस समय यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के मालिक थे। टीम का नाम उनके लोकप्रिय शराब ब्रांड रॉयल चैलेंज के नाम पर रखा गया था। हालांकि 2016 में कानूनी विवादों के चलते माल्या को USL छोड़ना पड़ा, और इसके बाद RCB का पूरा नियंत्रण डियाजियो (Diageo) के पास चला गया। RCB की पहली ट्रॉफी जीतने पर विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि जब मैंने RCB के साथ शुरुआत की थी, तब मेरा सपना था कि IPL ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे गर्व है कि मैंने युवा विराट कोहली को चुना, जो 18 सालों से टीम के साथ हैं। साथ ही यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स जैसे महान खिलाड़ियों को भी RCB के लिए चुना।
आगे लिखा कि आखिरकार, IPL ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई। बधाई और धन्यवाद उन सभी को जिन्होंने इस सपने को सच किया। RCB के फैंस इसके सबसे बड़े हकदार हैं।
