Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर्स के प्रमोशन में अनियमितताओं के आरोप लगाए है। जिसके बाद से ही यूपी की राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म है। लेकिन आज गुरुवार को योगी के मंत्री आशीष ने पल्लवी पटेल के साथ-साथ एसटीएफ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि तुम पैर पर गोली मारते हो, अगर दम है तो मेरे सीने पर गोली मारो। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। मेरी गलती है कि मैंने वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया। ऐसी गलती मैं करता रहूंगा। डरूंगा नहीं, आपके पास तंत्र है और मेरे पास जनतंत्र है। जब जनतंत्र साथ है तो तंत्र से कोई डरने की जरूरत नहीं है।
Uttar Pradesh News : जब भी मौका मिलता है धरने पर बैठ जाती
आशीष पटेल ने कहा कि मैं एसटीएफ के उन अधिकारियों के बारे में जानना चाहता हूं कि जिस विधानसभा में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है, उसी विधानसभा में दो लोगों को धरना देने के लिए छोड़ दिया। आज एसटीएफ को मैं कहना चाहता हूं कि तुम्हारा नाम स्पेशल टास्क फोर्स है। मेरा नाम आशीष पटेल है। एसटीएफ को कहना चाहता हूं कि तुम पैर में गोली मारते हो ना, आओ सीने में गोली मारो। आप डरा करके 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले को दबा नहीं सकते। मेरी राष्ट्रीय अध्यक्ष को केंद्र सरकार ने पूरी तरीके से पैक कर रखा है। उनके पास केंद्र सरकार की सुरक्षा है पर मैं तो आपके भरोसे हूं। सरकार की एक धरना मास्टर हैं। उनको प्रायोजित किया जाता है। उनको जब भी मौका मिलता है तो उनको धरने पर बैठा दिया जाता है।
Uttar Pradesh News : ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा
मंत्री आशीष आगे कहा कि मैं शिशिर बाबू से कहना चाहता हूं कि आप खबरें छपवाना बंद कर दीजिए। अभी मैं मर्यादा में हूं। अगर आप मर्यादा पार करेंगे तो मैं भी मर्यादा भूल जाऊंगा। एसटीएफ का वो कौन सा अधिकारी है कि जहां सिर्फ विधायक जा सकता है, वहां दो लोगों को और धरने के लिए भेजा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से मैं मीडिया में ज्यादा छप रहा हूं। मेरा सकारात्मक छिपाकर नकारात्मक पक्ष दिखाया जाता है। अब और ताकत से लडूंगा। मैं षड्यंत्रों से डरने वाला नहीं। सीबीआई से मेरी जांच कराइए। सूचना विभाग का दुरुपयोग करके मेरी मान मर्यादा मत खराब करिए, नहीं तो ईंट जवाब पत्थर से दूंगा।
यह भी पढ़े…
Noida Update: समय खत्म होने के बाद भी देर रात तक खुली रहती हैं दुकानें
