Uttar Pradesh News : होली का त्योहार 14 मार्च को है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए लोग बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर जा रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह ही परेशानी न हो। यात्रियों को भीड़-भाड़ से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने होली के मौके पर 921 अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश दिए हैं। इन अतिरिक्त बसों के संचालन से यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, सरकार ने यह भी घोषणा की है कि 50 आरक्षित बसों को भी आवश्यकतानुसार चलाया जाएगा, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके।
Uttar Pradesh News : इन रूट पर चलाई जाएगी विशेष बस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ क्षेत्र से कौशांबी, आनंद विहार, जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, गोरखपुर और आजमगढ़ के लिए विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी। परिवहन मंत्री का कहना है कि राज्य सरकार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह तैयार है। होली के मौके पर किसी भी यात्री को असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Uttar Pradesh News : ड्यूटी ईमानदारी से निभाने के निर्देश
यहीं नहीं परिवहन मंत्री ने यातायात निरीक्षकों को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाने के निर्देश देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और स्टेशन प्रभारियों के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए जाने को कहा है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। परिवहन व्यवस्था को 24 घंटे कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा, जिससे बस संचालन पर पूरी निगरानी रखी जा सके।
बताते चले कि लखनऊ परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से अतिरिक्त बसों के संचालन में चारबाग डिपो से 137, अवध डिपो से 100, कैसरबाग डिपो से 251, रायबरेली डिपो से 146, हैदरगढ़ डिपो से 217, बाराबंकी डिपो से 87, उपनगरीय डिपो से 5 एवं आलमबाग डिपो से 78 बसें चलाई जाएंगी. ये सभी बसें गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, वाराणसी और प्रयागराज के लिए यात्रियों की सेवा में रहेंगी।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : रंगों के रंग में सराबोर हुआ रोटरी क्लब सफायर, धूमधाम से मनाई होली
