Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर का है, जिसमें मानवता को शर्मसार करके रख दिया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से दो लोग एक युवक के शव के पैरों में कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए अंदर ले जा रहे हैं। 9 सेकेंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शव के पैरों पर कपड़ा बंधा हुआ है और दो लोग उस कपड़े के सहारे शव को जमीन पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं।
Uttar Pradesh News : कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने सफाई देते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम की एक प्रक्रिया होती है। वीडियो पर स्टाफ से बातचीत की गई है। यह पुराना बताया गया है, फिर भी जांच कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ झांसी के सपा जिलाध्यक्ष ने योगी सरकार पर तेज करते हुए कहा कि इस अमानवीय कृत्य के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ झांसी के क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है। इसमें दो व्यक्ति एक शव को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो कब और कहां का है, इसका पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ का कहना ये भी है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में स्टाफ से जानकारी ली गई है। वीडियो दो साल पुराना बताया गया है। पोस्टमॉर्टम कराने की एक प्रक्रिया है। इसके लिए पुलिस व्यवस्था में शव को सीलबंद कर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया जाता है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सीलबंद कर पुलिस के सुपुर्द किया जाता है।
यह भी पढ़े…
Uttar Pradesh News : बजरंगदल का का नेता गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, पुलिस ने भेजा जेल
