Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एटा जिला कारागार में तैनात जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का है। वीडियो में जेल वार्डन राजीव जेलर प्रदीप कश्यप पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे है। रोते हुए वार्डन कहता है कि जेलर प्रदीप कश्यप, चीफ अरविंद और डिप्टी जेलर जहान सिंह द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि वो जेलर पर गैर समुदाय की लड़कियों को मंगवाने और अय्याशी करने का भी आरोप लगा रहा है। जिससे परेशान होकर अब वार्डन ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। फिलहाल, वीडियो के वायरल होने के बाद डीआईजी मेरठ पीएन पांडे और एटा जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
Uttar Pradesh News : वीडियो में क्या कहते है जेल कर्मी ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वीडियो में जेल कर्मी कहते नजर आ रहे है कि मैं लोगों का मनोरंजन करने और उन्हें खुशियां देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा हूं। पुलिस वाले किसी के दुश्मन नहीं होते हैं। लोगों के साथ अच्छा ही बिहैव करते हैं, जैसा कि लोग पुलिस वालों से डरते हैं इसलिए फेसबुक इंस्टाग्राम मैं चलाता रहा। यू-ट्यूब भी चलाता रहा लोगों को बताता रहा कि मैं दोस्त हूं आपका कोई दुश्मन नहीं हूं पुलिस वाले कुछ अलग से नहीं होते हैं। लेकिन पुलिस वाले कितने दुखी होते हैं ये आज मैं आपको बता रहा हूं। एटा जेल पर जेलर प्रदीप कश्यप हैं, पहले तो अधीक्षक है अमित चौधरी उन्हें सेल्यूट करता हूं। पहली पोस्टिंग है इसलिए लोगों के कहने सुनने में भड़काने आ जाते हैं। हम लोगों की सेलरी उन्हीं के साइन से निकलती है। उससे हमारे बच्चे पलते हैं, मैं भी पलता हूं। अमित चौधरी राजा साहब हैं मैं उन्हें राजा मानता हूं।
जेल कर्मी ने दूसरे वीडियो में किसी चीफ का जिक्र करते हुए जेल कर्मी ने कहा उसको चीफ पद से हटा दिया गया है। क्योंकि वह लड़कियों को लेकर नहीं आया इसलिए उसे हटा दिया गया। अब जहान सिंह डिप्टी जेलर मुझ पर प्रेशर डालता है। अमित चौधरी भड़काने में आ जाते हैं। वो ये नहीं समझ पाते है कि हम क्या करें। दोस्तों मैं सुसाइड कर रहा हूं । मैं दुखी हूं परेशान हूं जी नहीं पा रहा हूं। रोते हुए जेल कर्मी बोला मैं सुसाइड करूंगा मैं सुबह ड्यूटी पर नहीं जाऊंगा रोते हुए जेल कर्मी बोला मैं आपको भूल नहीं पाऊंगा। मैं मजबूर होकर के सुसाइड कर रहा हूं।
Uttar Pradesh News : नई-नई लड़कियों के साथ करते है अय्याशी
प्रदीप कश्यप ने सबकी जिंदगी खराब कर रखी है मैं मर जाऊं तब आप चेक करना पूरी जेल में पूछना ये कितना बड़ा अय्याश है नई-नई लड़कियों के साथ अय्याशी करता है। जेल के गेट पर लिख दिया गया है। कुछ फोटो हमारे सिपाहियों के साथ हैं, मैं नहीं मरना चाहता लेकिन मैं बहुत मजबूर हूं मेरा दिमाग बहुत खराब है 6-6 महीने मैं घर नहीं जा पाता, रिश्तेदारों से नहीं मिल पाता हूं। मैं क्या करूं मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा मुझे माफ कर दीजिए।
तीसरे वीडियो में जेल कर्मी कहते नजर आ रहा है कि इतना अय्याश जेलर एटा जेल में तैनात है, लेकिन अरविंद नाम का चीफ पर्मानेंट रहता है। हम भी हेड कांस्टेबल हैं, डिप्टी जेलर जहान सिंह हैं, और अरविंद भड़कता रहता है। मैं कहां से मुल्लानी लेकर आऊं (मुस्लिम औरत) जैसा मुझे गुमराह कर रखा है। मैं एक जगह किराए पर रहता था मेरे पड़ोसी इज्जतदार व्यक्ति थे लोगों ने गुमराह किया बोलचाल कर लिए तो उन्होंने मुझ पर गलत इल्जाम लगाया। मैंने सोचा मैं सुसाइड कर लूंगा। फिर सबको पता चलेगा की मैं प्रदीप कश्यप की वजह से सुसाइड करूंगा।
उधर, मामले में जेल अधीक्षक अमित चौधरी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है प्रकरण में डीआईजी जेल पी.एन. पांडेय के स्तर से जांच कराई जा रही है। आगरा के जेल अधीक्षक जांच कर रहे हैं।
