Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में देहात के रूरा थाना में तैनात दरोगा यशपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दरोगा ने एक महिला से मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल करने के बदले 10 हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन महिला ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी।
Uttar Pradesh News : एंटी करप्शन टीम के जाल में फंसा दोरगा
महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया और अकबरपुर थाने ले आई। यहां दरोगा से पूछताछ के बाद टीम आरोपी को लखनऊ लेकर चली गई। वहीं दूसरी तरफ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने दरोगा यशपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अब जांच रिपोर्ट के आधार पर दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
