Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होती ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया और पता चला कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है। जहां तनाव की आग धीरे-धीरे कर बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, जिले में एक तरफ मंदिर की दीवार पर “अल्लाह” और “786” लिखे जाने से हिंदू समुदाय में नाराजगी है, तो वहीं दूसरी तरफ मदरसे के छात्रों पर हुए हमले से मुस्लिम समुदाय गुस्से में है। ये दोनों घटनाएं कभी भी शहर के माहौल को खराब कर सकती है।
Uttar Pradesh News : अब पढ़े क्या है पूरा मामला
दरअसल, बरेली जिले में कुछ दिनों से खुराफाती तत्व लगातार माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे है। यहां पहले किसी ने मंदिर की दीवार पर “अल्लाह” और “786” लिख दिया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने मदरसे के छात्रों के साथ मारपीट की। मामला दो समुदायों से जुड़े होने के कारण पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया। मदरसे के छात्रों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग नाराजगी जताने लगे। ये घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां झगड़े वाली मठिया के पास कुछ लोगों ने मदरसे के छात्रों को घेरकर जमकर पीटा और छात्रों से जबरन धार्मिक नारे लगवाए। छात्रों ने नारे लगाने से इनकार किया, तो उनके साथ मारपीट की गई।
Uttar Pradesh News : पूर्व आईएमसी नेता ने की कार्रवाई की मांग
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश है। मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में पूर्व आईएमसी नेता नदीम कुरैशी ने भी कार्रवाई की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस जगह पर मदरसे के छात्रों के साथ मारपीट की गई है ये वहीं जगह है, जहां पहले मंदिर की दीवार पर “786” और “अल्लाह” लिखा गया था। इस घटना से हिंदू समुदाय में गुस्सा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी गुस्से के कारण मदरसे के छात्रों को निशाना बनाया गया है।
यह भी पढ़े…
Noida News : कमिश्ननर लक्ष्मी सिंह बनी ADG तो DCP का हुआ DIG के पद पर प्रमोशन, बधाइयों का लगा तांता
