Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किराया मांगने पर ऑटो चालक को बीच सड़क पिटते नजर आ रही है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वीडियो में लड़की न केवल ऑटो चालक के साथ मारपीट कर रही है बल्कि गाली-गलौज भी कर रही है। ऑटो चालक अपनी गलती मानते हुए हाथ जोड़कर माफी भी मांगता रहा, लेकिन लड़की का गुस्सा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा।
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि लड़की ने ये वीडियो खुद वायरल की है। अभी तक पुलिस ने इस घटना के संबंध में मुकदमा नहीं दर्ज किया है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग लड़की के बर्ताव को अनुचित मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे एक सामान्य घटना के रूप में देख रहे हैं।
Uttar Pradesh News : पुलिस ने किया कार्रवाई करने से इनकार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेने की आवश्यकता थी, लेकिन पुलिस ने बिना किसी तहरीर के इस मामले में कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इससे लोगों में पुलिस के कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Uttar Pradesh News : अस्पताल में मेडिकल जांच
बता दें पीड़ित चालक ने अस्पताल में मेडिकल जांच कराई है। पीड़ित का कहना है कि छात्राओं की इस हरकत से उनकी मर्यादा को ठेस पहुंची है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो आत्महत्या करेंगे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मेहनत-मजदूरी करने वाले लोग भीख मांगने को मजबूर हो जाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ चालक को पीटने वाली छात्रा का आरोप हैं कि उसने चालक को इसलिए पीटा की, उसने मेरे लिए अभद्र कमेंट किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 6 जनवरी का बताया जा रहा है। छात्रा का कहना है कि बरकछा जाने के लिए ऑटो पकड़ने पहुंची थी। इसी दौरान उस पर अभद्र कमेंट किया गया। जिस पर मैंने चालक की पिटाई की। सोशल मीडिया पर मैंने ही अपलोड किया था। इसके बाद मुझे धमकी मिलने लगी। चालक द्वारा बताया गया कि भाड़ा का विवाद था। मारने के पीछे भाड़ा नहीं अभद्र किया गया कमेंट था।
यह भी पढ़े…
Viral Video News : ‘गलती मेरी हो, अंदर तू जाएगा…’ बीच सड़क मां-बेटी का गाली-धमकी देते वीडियो वायरल
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।