Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राओं के दो गुटों के बीच मारपीट होती नजर आ रही है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला तो पता चला वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बागपत का है। जहां अलीनगर सराय कस्बे में स्कूल की छुट्टी के बाद छात्राओं के दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी के चलते मारपीट हुई है। मुख्य बाजार के रास्ते पर लगभग 15 मिनट तक दोनों पक्षों की छात्राओं ने एक-दूसरे पर हमला किया। इस घटना में कई छात्राएं घायल हुए है। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला जनपद बागपत के सिंघावली थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे का है। जहां बॉयफ्रेंड को लेकर दो छात्राओं के बीच महाभारत हो गई। दोनों छात्राओं के बीच जमकर लात घुसे चले हैं। जिसका वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र एक कॉलेज में दोनों छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। उसी कॉलेज में क्षेत्र का एक युवक भी पढ़ता है। 10वीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं एक ही युवक के बात करती थी। इस बात का दोनों छात्राओं को पता चल गया, जिसके बाद कॉलेज से निकलते ही दोनों छात्राओं में कहा सुनी हुई और फिर जमकर मारपीट हुई।
Uttar Pradesh News : पढ़े क्या है मामला…
दरअसल, नगर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के दो गुटों में चार दिन पूर्व कॉलेज में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी। इस बात को लेकर छात्राओं के दोनों गुट फव्वारा चौक के पास हिसावदा मार्ग पर आमने-सामने आ गईं। छात्राओं ने एक दूसरे के साथ कहासुनी शुरू कर दी। देखते-देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों गुटों की छात्राओं ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। छात्राओं ने सड़क पर गिराकर एक दूसरे के साथ मारपीट की। छात्राओं में हो रही मारपीट के चलते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। छात्राएं क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की बताई जा रही हैं।
यह भी पढ़े…
PM Modi News : ‘कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेला…’ AAP पर गरजे PM मोदी
