Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिल में बजरंग दल के पदाधिकारी दिलीप सिंह बजरंगी को पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने गोविंद नगर थाने में आत्महत्या की कोशिश करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में FIR भी दर्ज की है।
Uttar Pradesh News : अब पढ़े पूरा मामला
मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि बजरंग दल का पूर्व जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी के खिलाफ 5 नवंबर 2024 को कलक्टरगंज थाने में एक युवती ने रेप, छेड़खानी सहित तमाम धारओं में FIR दर्ज कराई थी। युवती का कहना था कि शादी का झांसा देकर उससे घंटाघर के होटल में संबंध बनाए और फिर शादी करने में मना कर दिया। यहीं नहीं बजरंगी ने युवती का निजी वीडियो भी वायरल कर दिया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। इस बीच दिलीप सिंह बजरंगी सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ गोविंद नगर थाने पहुंच गया। और रेप केस में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया और सिर पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दिलीप सिंह के दबोचकर हिरासत में लिया और कलक्टरगंज पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें आरोपी दिलीप सिंह बजरंगी के खिलाफ दो महीने पहले कलक्टरगंज थाने में रेप केस दर्ज हुआ था। उसका दबदबा होने के चलते पुलिस आरोपी पर हाथ नहीं डाल रही थी, लेकिन सोमवार को उसने आत्मदाह का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े…
