Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। वजह है यहां के SP गणेश प्रसाद साहा। जिनको पद से हटाने का मामला अब सीएम योगी तक पहुंच चुका है। दरअसल, आज शनिवार को लखीमपुर के 6 विधायकों ने CM योगी से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान विधायकों ने CM योगी से SP की शिकायत करते हुए कहा कि SP हमारी एक भी बात नहीं सुनते। माफिया से फोन पर बात करते हैं। शहर की सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ रही है। उन्होंने परेशान कर दिया है। उन्हें हटाया जाए।
Uttar Pradesh News : जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन
वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी ने सभी विधायकों की बात सुनने के बाद जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल, लखीमपुर में 8 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 6 विधायक- सदर से योगेश वर्मा, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, कस्ता विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’, गोला विधायक अमन गिरी, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, निघायन विधायक शंशाक वर्मा और जिला अध्यक्ष सुनील सिंह योगी से मुलाकात करने पहुंचे।
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक सौरभ सिंह और जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सीएम से विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। सीएम ने 15 जनवरी को लखीमपुर आने की बात कही है। एसपी को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सीएम से कोई बातचीत नहीं हुई। इस मामले में हम शुक्रवार को प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद से शिकायत कर चुके हैं। बता दें इससे पहले विधायक योगेश वर्मा, सौरभ सिंह सोनू और विनोद शंकर अवस्थी ने लखनऊ में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की एसपी गणेश साहा को लखीमपुर से हटाने को कहा था। विधायकों ने कहा था- एसपी केवल माफिया से बात करते हैं। हमारा फोन नहीं उठाते।
Uttar Pradesh News : कौन हैं लखीमपुर के एसपी?
1981 में जन्मे गणेश साहा मूल रूप से बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं। उन्होंने 2013 में यूपीएससी एग्जाम पास किया था। उन्हें 373वीं रैंक मिली थी, जिसके बाद उन्हें IPS बनने का मौका मिला। गणेश प्रसाद साहा ने 12 जनवरी 2023 को लखीमपुर खीरी जिले की कमान संभाली थीा इससे पहले, वे नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात थे। वे गोरखपुर, बांदा, इलाहाबाद और देवरिया में भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़े…
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले में ड्यूटी के लिए आए सिपाही की सड़क हादसे में मौत
