Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार की फर्जी आईडी बनाकर जयपुर की घटना पर पैसे मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पैसे मांगने के लिए डीजीपी के नाम से इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल बनाया हुआ था। आरोपी का कहना है कि शुरुआत में उसने केवल फॉलोवर बढ़ाने के लिए काम किया था। लेकिन बाद में उससे पैसा कमाने लगा।
Uttar Pradesh News : पढ़े क्या था मामला…
जानकारी देते हुए साइबर थाना इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर जयपुर में हुई दुर्घटना में पीड़ित की मदद के नाम पैसे मांगने की खबर मिली थी। मामले में पुलिस ने नांगल सहारनपुर के रहने वाले अमित कुमार (43) पुत्र ताराचंद को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, साल 2022 में अमित ने महानिदेशक प्रशांत कुमार की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के बाद डीजीपी ने दौरा किया था। जिसकी फोटो उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई थी। जिसे आरोपी ने ट्विटर हैंडल से डाउनलोड कर फेक इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट करने लगा। जिसके बाद इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोवर्स की संख्या लगभग 76 हजार पहुंच गई थी। जिसके बाद अमित ने डीजीपी के नाम से एक फर्जी Youtube चैनल भी बना लिया।
इंस्पेक्टर बृजेश यादव का कहना है कि आरोपी को घटना की भनक हो गई थी। जिसके चलते उसने अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे। जिसकी वजह से उसे पकड़ पाना मुश्किल हो गया था। हालांकि बैंक डिटेल व सर्विलांस की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
यह भी पढ़े…
