UP Police News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां बिरधा चौकी के इंचार्ज उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह का शव ललितपुर-सागर नेशनल हाईवे के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों का जमावड़ा लग गया। घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत आती है। दरअसल, राहगीरों ने हाईवे के किनारे एक मोटरसाइकिल के पास पड़ा शव देखा। पास जाकर उन्होंने एक पिस्टल, हेलमेट और पानी की बोतल भी देखी। शुरुआती संदेह के बाद लोगों ने शव की पहचान उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह के रूप में की और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
UP Police News : वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीओ सदर अजय और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक किसी कार्य से बिरधा चौकी की ओर जा रहे थे। इस बीच यह घटना हुई। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। यह हादसा, आत्महत्या या किसी साजिश का हिस्सा है, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से परहेज़ किया है।
घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की इस तरह अचानक मौत से जिले भर में शोक और संशय का माहौल है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े…
Lucknow Police : महिला सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान, मड़ियांव थाने में थी तैनात
