UP Police News : झांसी जिले में जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी रिपोर्ट अपलोड करने और शिकायतकर्ता की पहचान में लापरवाही बरतने के मामले में एसएसपी सुधा सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी ए.के. दीक्षित और एक महिला पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
UP Police News : क्या है मामला?
दरअसल, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पुष्पा गौतम ने 23 मार्च को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने ही विभाग के कुछ कर्मचारियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। जांच की जिम्मेदारी चौकी प्रभारी ए.के. दीक्षित को सौंपी गई थी। लेकिन दीक्षित ने इसे विश्वविद्यालय का आंतरिक मामला बताकर 6 अप्रैल को पोर्टल पर गलत तरीके से फर्जी निस्तारण रिपोर्ट अपलोड कर दी। हैरानी की बात यह रही कि रिपोर्ट में शिकायतकर्ता डॉ. गौतम की जगह किसी और महिला की फोटो अपलोड कर दी गई।
UP Police News : एसएसपी को मिली शिकायत
जब डॉ. गौतम को मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। एसएसपी ने मामले की प्राथमिक जांच कराई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि निस्तारण रिपोर्ट गलत और लापरवाही से तैयार की गई थी। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
एसएसपी सुधा सिंह ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल आम जनता की समस्याओं के समाधान का संवेदनशील और पारदर्शी माध्यम है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में जवाबदेही और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े…
