UP Police News : सोमवार का दिन उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में एक विशेष भावनात्मक क्षण लेकर आया, जब दशकों तक सेवा देने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को औपचारिक रूप से विदाई दी गई। पुलिस बल के लिए समर्पण, नेतृत्व और निष्ठा की मिसाल बन चुके प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह की अगुवाई उत्तर प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने की। उन्होंने प्रशांत कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आभार जताया और आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने इस पल को और भी खास बना दिया।
UP Police News : अनुभवी अधिकारियों ने साझा किए अनुभव
समारोह में एसएन साबत (अध्यक्ष, यूपीएसएसएससी) और बृज भूषण (सदस्य, राज्य मानवाधिकार आयोग) जैसे अनुभवी अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रशांत कुमार न केवल एक कुशल अधिकारी थे, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और इंसानियत की मिसाल भी थे। उनका कार्यकाल नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। अपने विदाई भाषण में प्रशांत कुमार ने पूरे दिल से सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अकेले संभव नहीं थी। परिवार, सहयोगियों और पुलिस बल के हर सदस्य का योगदान इस सफर में अहम रहा। उनके शब्दों में सेवा के प्रति गर्व और पुलिस परिवार के लिए गहरी कृतज्ञता साफ झलक रही थी।
UP Police News : डीजीपी ने दी प्रेरणादायक विदाई
समारोह के समापन पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि इतने विविध और विशाल पुलिस बल का संचालन जिस संतुलन और संवेदनशीलता से प्रशांत कुमार ने किया, वह काबिले-तारीफ है। उनका कार्य आने वाले अधिकारियों के लिए मार्गदर्शक की तरह रहेगा।
यह भी पढ़े…
