UP Police News : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक कैंसर पीड़ित युवक को थाने के अंदर ही बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि उसे धर्मांतरण का विरोध करने पर न केवल जबरन थाने लाया गया, बल्कि पत्नी और बच्चों के सामने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।
UP Police News : क्या है पूरा मामला?
काकादेव के शास्त्री नगर निवासी जय सिंह उर्फ रिंकू, जो एसबीआई में फील्ड ऑफिसर हैं, पेल्विक कैंसर से पीड़ित हैं। उनका 7 वर्षीय बेटा सूर्यांश बोनमैरो कैंसर से जूझ रहा है और लखनऊ पीजीआई में उसका इलाज चल रहा है। गुरुवार को रिंकू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पीजीआई जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके मौसेरे भाई अवनीश सिंह ने कथित तौर पर घर आकर मारपीट शुरू कर दी। रिंकू का आरोप है कि अवनीश उन्हें जबरन धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था और इनकार करने पर धमकियां दे रहा था। इसी दौरान काकादेव चौकी इंचार्ज सचिन भाटी मौके पर पहुंचे और रिंकू को थाने ले आए। पीड़ित का दावा है कि थाने में दरोगा ने भी धर्मांतरण का दबाव बनाते हुए उसके साथ मारपीट की।
UP Police News : थाने में पीटाई से बिगड़ती हालत
रिंकू का कहना है कि दरोगा ने उसके सिर को दीवार से कई बार टकराया और प्राइवेट पार्ट में लात मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसे घसीटकर हवालात में डाल दिया गया। पत्नी और बच्चों के सामने हुई इस घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही एसीपी स्वरूप नगर आईपी सिंह थाने पहुंचे और पीड़ित का बयान दर्ज किया। इस दौरान भाजपा नेता और स्थानीय लोग भी थाने पहुँच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। बेहोशी की हालत में रिंकू को रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
UP Police News : एसीपी में मामले में क्या कहा ?
दरोगा सचिन भाटी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच विवाद था और दोनों को थाने लाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जय सिंह झूठा आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, पीड़ित ने थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की मांग की है। एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि दरोगा सचिन भाटी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं और मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
UP Police News : धर्मांतरण का आरोप भी गहराया
रिंकू ने दावा किया है कि अवनीश सिंह पहले भी उन्हें चुन्नीगंज स्थित एक चर्च में ले जाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता रहा है। पहले बीमारी और मानसिक दबाव के चलते वह प्रभावित हो गया था, लेकिन पिता की समझाइश के बाद उसने धर्म बदलने से इनकार कर दिया। इसके बाद से ही उस पर लगातार हमले हो रहे हैं।
यह भी पढ़े…
Lucknow News : IPS रवीना त्यागी के पति गौरव गर्ग के साथ मारपीट, अस्पताल पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
