UP Police News : रामनगरी अयोध्या में तैनात एक महिला दरोगा का बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालक और यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 24 मई की है, जो परिक्रमा मार्ग स्थित ब्रह्मकुंड के पास घटी। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो कार्रवाई की मांग होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, महिला दरोगा शिखा सिंह, जो पिछले 3 वर्षों से राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में तैनात हैं, ड्यूटी से लौट रही थीं। इसी दौरान उनकी स्कूटी की टक्कर एक ई-रिक्शा से हो गई। इसके बाद उन्होंने गुस्से में चालक से बहस शुरू कर दी और स्कूटी पर बैठे-बैठे ही उसे एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़ दिए।
UP Police News : यात्रियों से भी की बदसलूकी
घटना यहीं नहीं रुकी। जब ई-रिक्शा में बैठे एक यात्री ने इसका विरोध किया, तो दरोगा ने उसका कॉलर पकड़कर उसे नीचे खींचा और झकझोरा। अन्य सवारियों के साथ भी उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। दरोगा इस दौरान यह कहते हुए सुनी दे रही है कि आज तुझे रिक्शा चलाना सिखा देती हूं। तू मुझसे पंगा लेता है, अब तुझे पता चलेगा मैं कौन हूं। विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और महिला दरोगा के व्यवहार पर आपत्ति जताई। जिसके बाद भीड़ के दबाव में आकर वह स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गई।
UP Police News : CO ने कही जांच की बात
अब तक इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन CO आशुतोष तिवारी का कहना है कि वीडियो अभी तक हमारे संज्ञान में नहीं आया है। यदि शिकायत प्राप्त होती है या वीडियो की पुष्टि होती है, तो विभागीय स्तर पर जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े…
UP Police News : SP के फैसले से पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत, जानें क्या है PGRU ? DGP ने भी करी तारीफ
