UP Police News : उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला रिश्वतखोरी से जुड़ा है, जिसमें उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल ऑडियो में दरोगा एक दलाल से बातचीत में खुले तौर पर रिश्वत वापस करने से इनकार करते हुए सुने जा सकते हैं। ऑडियो में दरोगा कहते दिख रहा है कि “पुलिस कभी रिश्वत के पैसे वापस नहीं करती, जो करना है कर लो।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरोगा वीरेंद्र सिंह ने एक दलाल से 20 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। समझौता यह हुआ था कि एक आरोपी के खिलाफ 100 ग्राम चरस की बरामदगी दर्शाई जाएगी। लेकिन दरोगा ने कथित रूप से 200 ग्राम चरस का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
UP Police News : सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
जब दलाल ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पैसे वापस मांगे, तो दरोगा ने न सिर्फ मना कर दिया, बल्कि कहा, “मैंने 5 हजार की और चरस खरीदी है, अब पूरे पैसे नहीं दूंगा। 15 हजार दे सकता हूं, 20 हजार पूरे नहीं मिलेंगे। जैसे ही यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। इस मामले ने पुलिस प्रशासन की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
UP Police News : पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े…
