UP Police News : उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रहे प्रशांत कुमार ने अपने अनुशासन, नेतृत्व और जनता के प्रति निष्ठा से भरपूर लंबे करियर को यादगार बना दिया। सेवानिवृत्ति के एक दिन बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा कर पुलिस बल, सहयोगियों और नागरिकों के प्रति आभार जताया।
UP Police News : ये सिर्फ फेयरवेल नहीं है…
अपने संदेश में प्रशांत कुमार ने पुलिस सेवा को एक आह्वान बताया, न कि सिर्फ एक नौकरी। उन्होंने लिखा कि ये सिर्फ फेयरवेल नहीं है, बल्कि ठहरने और आप सभी को धन्यवाद देने का अवसर है। जो पहले दिन खाकी पहनी थी, वो आज भी उतनी ही गर्व की बात है जितनी आखिरी दिन थी। उन्होंने हर रैंक के पुलिसकर्मियों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि भारी बारिश में ट्रैफिक संभालने वाले कॉन्स्टेबल से लेकर, रातों की नींद गंवाकर केस सुलझाने वाले अफसरों और नवाचार लाने वाली टीमों तक—आप ही इस फोर्स की असली आत्मा हैं।
अपने करियर के दौरान प्रशांत कुमार ने साइबर अपराध, संकट प्रबंधन और आधुनिक पुलिसिंग जैसे अहम क्षेत्रों में यूपी पुलिस को नई दिशा दी। उन्होंने लिखा कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि हमने नागरिकों में खाकी के प्रति विश्वास बहाल किया। मेरे लिए यह विश्वास ही सबसे बड़ा पदक है, जिसे मैं अपनी सेवानिवृत्ति के साथ लेकर जा रहा हूं। संदेश के अंत में उन्होंने अपने साथियों से सेवा, साहस और करुणा के साथ काम करते रहने की अपील की। उन्होंने लिखा कि अब भले ही मेरे कंधों पर सितारे न हों, लेकिन पुलिस सेवा की भावना हमेशा मेरे दिल में रहेगी। याद रखिए, वर्दी अस्थायी है, लेकिन हमारा कर्तव्य सदा के लिए है।
यह भी पढे़…
Ghaziabad News : DCP को पत्र लिख विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की बकरीद पर पशु कटान न होने की मांग
