UP Police News : उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के थाना छपरौली क्षेत्र स्थित शबगा गांव में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाओं और युवतियों ने एक-दूसरे पर पथराव और मारपीट शुरू कर दी। हालात को काबू में लाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस भी इस हंगामे की चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दारोगा ने स्थिति को शांत कराने की कोशिश की को एक युवती ने दारोगा से तीखी बहस शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से युवती दारोगा का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश कर रही है। वीडियो में दारोगा अपना मोबाइल वापस लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं, वहीं युवती और उसके परिजन पुलिस पर भड़कते नजर आ रहे हैं।
UP Police News : अब पढ़े क्या है मामला…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विवाद गांव के ही दो पक्षों के बीच घर के सामने गेट लगाने को लेकर हुआ। एक पक्ष जबरन गेट लगाने की कोशिश कर रहा था, जिसे लेकर दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था। इसी को लेकर दोनों ओर से कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। पथराव और मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र होती चली गई। इसी दौरान एक युवती ने दारोगा से उलझते हुए उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की।
UP Police News : मामले में युवती ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में दिख रही युवती ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उसके पिता की मृत्यु 5 साल पहले हो चुकी है। उसकी मां ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। फिलहाल वह अपने ताऊ के संरक्षण में रह रही है। युवती ने आरोप लगाया कि पड़ोसी जबरन उनके घर के सामने गेट लगा रहे थे। जब उन्होंने विरोध किया तो पुलिस बुलाकर उन्हें धमकाया गया और मारपीट की गई। युवती ने यह कहा कि उसने किसी का मोबाइल नहीं छीना बल्कि वह सिर्फ अपने अधिकारों की बात कर रही थी। उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में न्याय की मांग की है।
उधर, इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पा लिया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। यदि किसी पुलिसकर्मी या आम नागरिक द्वारा अनुचित व्यवहार की गई है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
UP DGP News : नए डीजीपी राजीव कृष्ण को मायावती ने दी चुनौती कहा- ‘अपराध रोकना सबसे बड़ी…’
