UP Police News : उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया के सफल समापन के बाद अब चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे और चयनित अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
UP Police News : जून के दूसरे सप्ताह में होगा आयोजन
पुलिस विभाग ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है, यह कार्यक्रम जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। आयोजन लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम या वृंदावन क्षेत्र के डिफेंस एक्सपो मैदान में किया जा सकता है।
UP Police News : 60,244 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60,244 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिनमें 48,196 पुरुष अभ्यर्थी, 12,048 महिला अभ्यर्थी है। इन सभी को उनके आवंटित जिलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने राज्य के सभी पुलिस आयुक्तों और जिलों के कप्तानों को निर्देश दिया है कि 3 जून तक प्रशिक्षण संबंधी दस्तावेज प्रशिक्षण जिलों को भेज दिए जाएं, ताकि प्रक्रिया में कोई देरी न हो।
UP Police News : वर्दी जैसी ड्रेस में आएंगे अभ्यर्थी
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों को कार्यक्रम में सफेद शर्ट, खाकी पैंट और काले जूते पहनकर आना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों को सादे सलवार-सूट या साड़ी पहननी होगी, जिन पर कोई प्रिंट नहीं होना चाहिए। सभी चयनित अभ्यर्थियों के लिए आवागमन और ठहरने की व्यवस्था संबंधित जिलों द्वारा की जा रही है। लखनऊ में रहने की व्यवस्था पुलिस कमिश्नर की निगरानी में सुनिश्चित की जाएगी।
UP Police News : पिछली परीक्षा रद्द होने के बाद हुआ था दोबारा आयोजन
गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले वर्ष 2023 में आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण उसे रद्द करना पड़ा था। इसके बाद परीक्षा दोबारा कराई गई और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी की गई, जिसके बाद अब नियुक्ति की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़े…
