UP News : CM विवाह योजना से हुई थी शादी
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में एक दूल्हा तीन महीने पहले ब्याही गई अपनी ही पत्नी के घर दोबारा बारात लेकर पहुंच गया। इस बार भी विवाह समारोह की तैयारियां थीं, लेकिन दूल्हे को न तो दुल्हन मिली और न ही स्वागत। जैसे ही दूल्हे को देखा गया, ससुराल पक्ष के लोग भड़क उठे और दूल्हे को पूरी बारात समेत बिना विवाह के वापस भेज दिया गया। अब यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
UP News : क्या हैं पूरा मामला ?
पूरा मामला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़ा है। मार्च माह में सोनगढ़ा गांव की एक युवती की शादी भटवारी गांव के हलिया निवासी युवक से हुई थी। यह शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सम्पन्न हुई थी। उस समय परंपरागत गाजे-बाजे और बारात जैसी रस्में पूरी नहीं हो सकी थीं। इसलिए तय किया गया था कि बाद में एक उचित तिथि पर दोबारा बारात लाकर रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न कराई जाएगी। इसी के तहत सोमवार की रात दूल्हा बारात लेकर ससुराल पहुंचा था। लेकिन वहां पहुंचते ही माहौल बदल गया। ससुर ने आरोप लगाया कि दूल्हा गहने, कपड़े और दुल्हन के लिए जरूरी सामान नहीं लाया, जबकि इन वस्तुओं की पहले से ही बात तय थी।
दुल्हन ने इस स्थिति में विवाह से साफ इनकार कर दिया। ससुराल पक्ष ने बारात को घर में घुसने तक नहीं दिया और सभी को खाली हाथ वापस लौटा दिया। मौके पर कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ, लेकिन अंततः दूल्हा और उसके परिजन लौट गए। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन यदि कोई प्रार्थना पत्र आता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस विचित्र घटना ने गांव में शादी, परंपरा और जिम्मेदारियों को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
यह भी पढ़े-
Youtuber Jasbir Singh : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार
