UP News : गांव वाले नहीं पचा पर रहे पे लव स्टोरी
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। यहां एक विधवा महिला, जो अपनी बेटी के लिए एक योग्य वर की तलाश में थी, खुद ही अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे से दिल लगा बैठी और उससे शादी रचा ली। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह न सिर्फ रिश्तों की पारंपरिक परिभाषा को चुनौती देता है, बल्कि एक असामान्य लेकिन सहमति से बने रिश्ते की मिसाल भी पेश करता है।
UP News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
मामला शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के देवकली अंतर्गत रमस्तपुर गांव का है। यहां रहने वाली एक महिला के पति की मृत्यु करीब तीन साल पहले हो गई थी। तभी से वह अपनी बेटी के साथ रह रही थी। जैसे ही बेटी शादी के लायक हुई, महिला ने उसके लिए दूल्हा तलाशना शुरू कर दिया। इसी सिलसिले में वह शाहजहांपुर के पास एक गांव में लड़के देखने गई थी। वहां एक युवक उसे बेटी के लिए पसंद आ गया और उसने शादी की बात आगे बढ़ाई। लड़की की मां ने युवक का मोबाइल नंबर लिया और फिर दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे यह बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दिलों का रिश्ता बन गया।
कुछ समय बाद महिला ने युवक से सीधा सवाल पूछ लिया – “क्या तुम मुझसे शादी करोगे?” युवक ने बिना किसी हिचकिचाहट के “हां” कह दिया। जब महिला ने यह बात अपनी बेटी को बताई तो शुरू में वह हैरान रह गई, लेकिन फिर उसने मां की भावनाओं को समझा और उनका साथ देने का फैसला किया। बेटी की सहमति के बाद, करीब चार दिन पहले दोनों ने शाहजहांपुर के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद जब यह नई जोड़ी गांव पहुंची तो हर कोई दंग रह गया। लोग अब भी इस अनोखे रिश्ते को पचा नहीं पा रहे, लेकिन दूल्हा-दुल्हन दोनों इस विवाह से बेहद खुश हैं और बेटी भी अपने फैसले को लेकर संतुष्ट नजर आ रही है।
ये भी पढ़े-
