UP News : हापुड़ में पति-पत्नी की अनबन पहुंची महिला थाने
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया और पारिवारिक रिश्तों के बीच बढ़ती दूरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक महिला के इंस्टाग्राम पर दो फॉलोअर्स कम हो जाने के कारण पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हुआ कि मामला सीधे महिला थाने तक जा पहुंचा। सोशल मीडिया की वजह से पैदा हुए इस तनाव ने जहां एक ओर डिजिटल दुनिया के प्रभाव को उजागर किया, वहीं दूसरी ओर इस बात की भी झलक दी कि कैसे वर्चुअल पहचान वास्तविक जीवन के रिश्तों को प्रभावित कर रही है।
UP News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
मामला ग्रेटर नोएडा के रहने वाले युवक और पिलखुवा की रहने वाली उसकी पत्नी से जुड़ा है। पत्नी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और हर दिन इंस्टाग्राम पर दो रील्स पोस्ट करती है। पति का आरोप है कि इसी वजह से वह घर के कामों में ध्यान नहीं देती, और जब उसके फॉलोअर्स कम होते हैं तो वह पति से झगड़ने लगती है। पति ने बताया कि एक दिन जब पत्नी को रसोई में बर्तन धोने पड़े, तो उसकी रील्स नहीं बन पाईं और दो फॉलोअर्स कम हो गए। इससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गई। पति ने पहले भी इस विषय पर दो बार समझौता कराया था, लेकिन इस बार पत्नी ने घर लौटने से इनकार कर दिया, जिसके बाद युवक ने महिला थाना हापुड़ में शिकायत दर्ज कराई।
महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुणा राय ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर चार घंटे तक काउंसलिंग की। बातचीत में पत्नी ने स्वीकार किया कि फॉलोअर्स कम होने से वह तनाव में आ गई थी और उसे लगा कि उसकी सोशल मीडिया पहचान कमजोर हो रही है। इंस्पेक्टर राय ने समझाया कि सोशल मीडिया जीवन का हिस्सा हो सकता है, लेकिन उसका आधार नहीं। उन्होंने दोनों को परिवार और रिश्तों के महत्व का एहसास कराया। अंततः पुलिस की सूझबूझ और प्रयासों से दोनों में समझौता हुआ और वे साथ रहने को राजी हो गए। यह मामला समाज के सामने एक गंभीर सवाल छोड़ गया है—क्या हम वर्चुअल दुनिया में इतनी गहराई तक डूब चुके हैं कि असली रिश्ते पीछे छूटते जा रहे हैं?
ये भी पढ़े –
Meerut News : लोहियानगर में मुठभेड़ के बाद 2 बदमाश गिरफ्तार, गोकशी के औजार बरामद
