UP News : घोटालों के लग रहे आरोप
यूपी सरकार के इस बार के तबादला सत्र को लेकर कई विभागों में विवाद गहराता जा रहा है। कई विभागों में मंत्रियों और विभागाध्यक्षों की आपसी खींचतान से तो पूरा सत्र ही ठप पड़ गया है। लेकिन जिन विभागों में तबादले हुए, वहां नियम-कायदों की ऐसी धज्जियां उड़ाई गईं कि भ्रष्टाचार के आरोप साफ दिखने लगे हैं। इसमें सबसे बड़ा उदाहरण बना है यूपी का आयुष विभाग, जहां इस बार के तबादलों ने विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।आयुष विभाग में वर्षों से एक ही जगह तैनात रसूखदार डॉक्टरों को इस बार भी छुआ तक नहीं गया। कई डॉक्टर ऐसे हैं जो करीब 15 -20 साल तक एक ही मंडल में जमे रहे, बावजूद इसके तबादला सूची में उनका नाम तक नहीं आया। इसके पीछे की वजह उनका मंत्री के करीबी होना भी बताया जा रहा हैं।
UP News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
यूपी के आयुष विभाग में तबादला प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं जहां वर्षों से एक ही जिले और मंडल में जमे डॉक्टरों को नहीं हटाया गया, जबकि कई अन्य डॉक्टरों को नियमों को ताक पर रखकर सैकड़ों किलोमीटर दूर भेज दिया गया। दाम्पत्य नीति की अनदेखी कर कई डॉक्टर दंपतियों को अलग-अलग जिलों में तैनाती दे दी गई और वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठों को इसका लाभ दिया गया। मेरिट आधारित मानव संपदा पोर्टल को छोड़कर ऑफलाइन तबादले किए गए, जिससे घूसखोरी के आरोप लगे और कहा गया कि हर तबादले के बदले मोटी रकम वसूली गई। कई जगहों पर एक ही पोस्ट पर दो-दो डॉक्टर भेज दिए गए या सीट से ज्यादा संख्या में डॉक्टर तैनात कर दिए गए, जिससे अव्यवस्था फैल गई। पहली बार डॉक्टर संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया, जिससे पूरे विभाग में भारी नाराजगी और आक्रोश व्याप्त हैं।
विभाग के महानिदेशक मानवेन्द्र सिंह खुद दो महीने में रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में आरोप है कि यह तबादला सत्र आखिरी ‘कमाई’ का मौका बना। डॉक्टरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक-एक तबादले के लिए लाखों रुपये वसूले गए। इन आरोपों ने पूरे विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि जब पशुपालन विभाग में ऑफलाइन तबादलों में गड़बड़ियां पाई जाने पर सैकड़ों तबादले रद्द कर दिए गए तो आयुष विभाग में ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं? अगर इन तबादलों की निष्पक्ष और गहराई से जांच हुई तो लपटें सीधे विभागीय मंत्री तक पहुंचना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़े-
Viral Video : लड़की ने भर दिया लड़के की मांग में सिंदुर, सोशल मीडिया पर हुई अनोखी शादी
