UP News : रस्में पूरी, पर रह गया साथ अधूरा
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक शादी उस वक्त विवादों में घिर गई जब विदाई से ठीक पहले दुल्हन ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। बारात पहुंचने से लेकर फेरे तक की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं, लेकिन जब मंडप में अचानक दूल्हे को झटके आने लगे और वह दुल्हन के ऊपर गिर पड़ा, तब दुल्हन ने सख्त फैसला लेते हुए उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। यह घटना मैकी मजरे जगदीशपुर गांव की है, जहां बुधवार को सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन गुरुवार की सुबह एक रस्म के दौरान हालात पलट गए और शादी टूट गई।
UP News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, दुल्हन के पिता माता प्रसाद ने अपनी बेटी कंचन की शादी दिलावरपुर निवासी आशीष कुमार से तय की थी। चार जून को बारात धूमधाम से कंचन के घर पहुंची। जनवास की सभी औपचारिकताओं के बाद दूल्हा-दुल्हन की जयमाल और फेरे भी संपन्न हो गए। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन पांच जून की सुबह ‘पैपुजी’ की रस्म के दौरान अचानक दूल्हे को दो-तीन बार झटके आए। पहले तो घर वालों ने इसे मामूली चक्कर समझकर नजरअंदाज कर दिया और किसी तरह दूल्हे को दोबारा मंडप में बैठा दिया। लेकिन जब ‘लावा’ की रस्म शुरू हुई, तो दूल्हे को एक बार फिर तेज मिर्गी का दौरा पड़ा और वह दुल्हन को लेकर जमीन पर गिर पड़ा।
इस अप्रत्याशित घटना से दुल्हन और उसका परिवार दंग रह गया। दुल्हन ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया और साफ कहा कि वह मिर्गी के मरीज के साथ नहीं जाएगी। दूल्हे के परिवार ने बीमारी से इनकार करते हुए गर्मी और थकावट को वजह बताया, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही। मामला पुलिस तक पहुंचा, जहां दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी तोड़ने और खर्च की भरपाई का समाधान निकाल लिया। इस घटना के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गईं और बारात बिना दुल्हन के बेरंग लौट गई।
ये भी पढ़े-
Saharanpur News : साउथ सिटी मेले में लगी भीषण आग, 24 दुकानें जलकर राख
