UP News : बुलंदशहर जिले के स्याना कस्बे में तैनात एक दारोगा द्वारा एक दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जो नया छत्ता क्षेत्र स्थित एक कन्फेक्शनरी दुकान पर हुई। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान कस्बा इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला के रूप में हुई है।
UP News : वीडियो में दिखा थप्पड़ मारने का दृश्य
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दारोगा दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से बहस के दौरान उसे थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कई लोगों ने आरोप लगाया है कि यही दारोगा हापुड़ बस स्टैंड क्षेत्र में ठेला व्यापारियों को भी बार-बार परेशान कर चुका है। कस्बा इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला ने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि उन्हें दुकान पर अवैध रूप से शराब पिलाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दुकान की जांच की गई थी। उन्होंने दावा किया कि कार्रवाई सिर्फ शिकायत के आधार पर की गई थी, न कि किसी पूर्वाग्रह के चलते।
UP News : ठेला व्यापारियों ने दी मामले में सफाई
वहीं दूसरी तरफ ठेला व्यापारियों को कथित रूप से परेशान करने के आरोप पर शुक्ला ने कहा कि उन्हें केवल सड़क से उचित दूरी बनाकर व्यापार करने की सामान्य हिदायत दी गई थी, ताकि यातायात बाधित न हो। किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि पुलिस आम जनता के साथ ऐसा व्यवहार करेगी, तो विश्वास और कानून व्यवस्था दोनों प्रभावित होंगे। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े…
