UP News : समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन बागी विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह, अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह और रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय को पार्टी से बाहर कर दिया है।
UP News : सपा का आधिकारिक बयान
सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि सांप्रदायिक, विभाजनकारी और पीडीए विरोधी विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में इन विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है। इनको हृदय परिवर्तन के लिए दी गई अनुग्रह अवधि समाप्त हो चुकी है। हालांकि, पार्टी से निष्कासन के बावजूद इनकी विधायकी फिलहाल बरकरार रहेगी। ये विधायक अब असंबद्ध सदस्य के रूप में विधानसभा में मौजूद रहेंगे, यानी न सपा के पाले में बैठेंगे और न ही किसी अन्य पार्टी के आधिकारिक सदस्य होंगे।
UP News : राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग
फरवरी 2024 में हुए उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में सपा के 7 विधायकों ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। इसके चलते सपा का एक उम्मीदवार चुनाव हार गया था, जबकि भाजपा के सभी 8 उम्मीदवार जीतने में सफल रहे थे। जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, उनमें अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष मौर्य और राकेश पांडेय शामिल थे। इनमें से अभय सिंह और मनोज पांडेय ने बाद में भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली थी।
UP News : तीनों विधायकों की प्रतिक्रिया
मनोज पांडेय: मैं 17 महीने पहले ही सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुका हूं, वह भी पीएम मोदी की रैली में सार्वजनिक मंच से। अब अगर सपा कह रही है कि मुझे निष्कासित किया गया है, तो यह हास्यास्पद है।
राकेश प्रताप सिंह: मैं राष्ट्र और राम के साथ हूं। हम उनके साथ नहीं रह सकते जो इसका विरोध करते हैं। मैंने सपा बहुत पहले छोड़ दी थी, अब निष्कासन का मतलब समझ से परे है।
अभय सिंह: इस मामले में मैं कुछ नहीं कहना चाहता।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : 50 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरा एनकाउंटर में गिरफ्तार
