UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने फर्जी इंस्पेक्टर बनकर एक युवती से शादी कर ली। करीब चार महीने बाद जब पति की ड्यूटी पर न जाने की बात सामने आई, तो पत्नी को शक हुआ। जांच कराने पर पता चला कि पति कहीं का इंस्पेक्टर नहीं, बल्कि केवल वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर एक्टिव था। अब पत्नी ने आरोपी पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
UP News : इंस्टाग्राम पर इंस्पेक्टर बना रील स्टार
पीड़िता इकरा, जो बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है, ने बताया कि सितंबर 2024 में उसकी मुलाकात शहजाद अहमद नाम के युवक से हुई थी। वह हमेशा पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में मिलता था और कंधे पर तीन स्टार लगाए रहता था। रौब और व्यवहार से प्रभावित होकर इकरा ने रिश्ता स्वीकार कर लिया। इकरा के अनुसार, शहजाद ने उसके परिवार को भी यही बताया कि वह GST विभाग में इंस्पेक्टर है। 18 दिसंबर 2024 को दोनों का निकाह संपन्न हुआ और इकरा ससुराल चली गई।
UP News : ड्यूटी पर न जाने से हुआ शक
इकरा ने बताया कि शादी के कुछ हफ्तों बाद उसने पति से पूछा कि वह ड्यूटी पर क्यों नहीं जाता। जवाब मिला कि वह कभी-कभार छापेमारी करता है। लेकिन जब लंबे समय तक कोई गतिविधि नहीं देखी गई, तो उसने अपने भाई को सच्चाई पता लगाने को कहा। इकरा के भाई ने बरेली के विभिन्न थानों और GST विभाग में जानकारी जुटाई, लेकिन शहजाद नाम का कोई इंस्पेक्टर कहीं तैनात नहीं मिला। तब जाकर इकरा को पति की पूरी कहानी समझ में आई। शहजाद ने इंस्टाग्राम पर शहजाद अहमद इंस्पेक्टर नाम से प्रोफाइल बना रखी थी। उसमें वह पुलिस की वर्दी में वीडियो और फोटो डालता था। कई वीडियो में उसने युवाओं को प्रेरित करने वाला कंटेंट भी डाला, जैसे डियर एस्पिरेंट्स, किस-किस को वर्दी चाहिए?।
UP News : सच पूछने पर मारपीट
इकरा ने बताया कि जब उसने पति से यह बात पूछी कि उसने झूठ बोलकर शादी क्यों की, तो वह गुस्से में आकर मारपीट पर उतर आया। बोला जो करना है कर लो, मैं तो रील बनाता हूं। इसके बाद सास और अन्य परिजन भी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इकरा ने पति शहजाद अहमद और सास शहनाज के खिलाफ बारादरी थाने में FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में धोखाधड़ी, मारपीट, दहेज उत्पीड़न और मानसिक उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े…
