Hapur News : गलत दस्तावेज़ीकरण से बुजुर्ग की पेंशन बंद
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया और उसकी वृद्धा पेंशन रोक दी गई। पेंशन बंद होने से परेशान बुजुर्ग खुद जिलाधिकारी के पास पहुंचा और बोला, “साहब! मैं जिंदा हूं, मेरी पेंशन क्यों रोकी गई?” इस भावुक अपील के बाद प्रशासन हरकत में आया और जब मामले की जांच कराई गई, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई थी। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए।
Hapur News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
पूरा मामला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विकासखंड की ग्राम पंचायत फत्तापुर का है, जहां के निवासी राजेंद्र सिंह नाम के एक बुजुर्ग को समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी। वर्ष 2024 में पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन किया गया, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह ने राजेंद्र सिंह को कागजों में मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस गलती के बावजूद फरवरी 2025 तक उनकी पेंशन खाते में आती रही। जब हाल ही में हापुड़ के नए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हिमांशु गौतम ने पेंशन सत्यापन अभियान की शुरुआत की, तब समाज कल्याण विभाग को इस गड़बड़ी का पता चला कि ‘मृत’ दिखाए गए व्यक्ति के खाते में पेंशन जारी की जा रही है। नतीजतन, विभाग ने तुरंत पेंशन बंद कर दी।
पेंशन रुकने से परेशान होकर राजेंद्र सिंह खुद डीएम कार्यालय पहुंचे और अपने जीवित होने के सबूत पेश किए। डीएम अभिषेक पांडेय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए, जिसकी जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार को सौंपी गई। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह की लापरवाही के कारण राजेंद्र सिंह को मृत घोषित किया गया था। डीएम ने बिना देर किए योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। इस घटनाक्रम के बाद जिले के अन्य लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है और यह मामला अधिकारियों को जवाबदेह बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। राजेंद्र सिंह को उनकी पेंशन जल्द बहाल होने की उम्मीद जताई गई है।
ये भी पढ़े-
Hapur News: डीएम की सादगी बनी मिसाल, एसपी के संग ई-रिक्शा में हुए सवार
