UP News : 30 साल का हैं प्रेमी
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला अपने 30 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई है। यह घटना जिले के जखौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां चार शादीशुदा बेटों की मां अचानक घर से लापता हो गई और साथ में बहुओं के कीमती जेवर भी लेकर चली गई। इस अनोखी प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव भर में इस घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। परिजनों को जहां इस घटना से गहरा आघात लगा है, वहीं उन्हें सामाजिक रूप से शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ रहा है।
UP News : जाने क्या हैं पूरी खबर ?
परिवार का आरोप है कि बुजुर्ग महिला बीते 20 दिनों से घर से गायब है और उसके साथ उसका 30 वर्षीय प्रेमी भी लापता है। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी का उस युवक के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो अब उसके घर की इज्जत को भी ले उड़ा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला जाते समय चारों बहुओं के सोने-चांदी के गहने भी समेटकर ले गई है। जब परिजनों ने जखौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे निराश होकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही ललितपुर पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा गया है, जिसमें इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है।
इस मामले में अब नया मोड़ तब आया जब फरार युवक की पत्नी भी सामने आई और मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि उसके पति की इस हरकत से उसका पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। महिला ने पुलिस से मांग की है कि उसके पति को जल्द से जल्द खोजकर वापस लाया जाए, जिससे उसका परिवार फिर से सामान्य जीवन जी सके। गांव में यह घटना चर्चा का मुख्य विषय बन गई है और लोग इस प्रेम-प्रसंग को लेकर चटखारे लेकर बातें कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल बुजुर्ग महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़े-
