UP News : ट्रांसफर पर उठे सवाल, RTI बना विवाद की जड़
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई मारपीट ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे लखनऊ के इनकम टैक्स ऑफिस में संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा और डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक RTI आवेदन से शुरू हुआ, जिसमें योगेंद्र मिश्रा ने अपने स्थानांतरण की वजह जाननी चाही थी। मामला इस कदर बढ़ा कि गौरव गर्ग को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल, आयकर विभाग ने इस घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
UP News : क्या हैं पूरा मामला ?
दरअसल, IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा का हाल ही में उत्तराखंड के काशीपुर स्थानांतरण कर दिया गया था। मिश्रा इस फैसले से असंतुष्ट थे और उन्होंने आरटीआई के ज़रिए यह जानने की कोशिश की कि उनके ट्रांसफर के पीछे की असल वजह क्या है। उनका आरोप है कि संवेदनशील सूचना लीक की गई और उन्हें जानबूझकर हटाया गया। जब उन्होंने गौरव गर्ग से इस संबंध में जवाब मांगा, तो गर्ग ने जवाब देने से इनकार कर अपील में जाने की सलाह दी। इसी बात से तिलमिलाए योगेंद्र ने बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति को संभालने में नाकाम रहे।
सूत्रों के अनुसार, गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा के रिश्ते पहले से ही खराब थे, खासकर तब से जब वे दोनों कानपुर में एक ही समय पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि इन्वेस्टिगेशन चार्ज को लेकर पहले भी उनके बीच मतभेद सामने आए थे। लखनऊ में पुनः आमने-सामने आने के बाद यह विवाद और गहराता चला गया। अब यह देखना होगा कि इस गंभीर प्रकरण में विभागीय जांच किस दिशा में जाती है और क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है। फिलहाल इस मारपीट की घटना ने सरकारी दफ्तरों में चल रही अंदरूनी राजनीति और अधिकारियों के टकराव को उजागर कर दिया है।
यह भी पढ़िए-
Ghaziabad News : पति की हरकतों से तंग आकर युवती ने अपनाया सनातन धर्म
