UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस कड़ी में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मुथा अशोक जैन को गोरखपुर जोन का नया अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे लखनऊ में भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी पद पर तैनात थे। दिलचस्प बात यह है कि मुथा अशोक जैन 2013 में गोरखपुर के डीआईजी रह चुके हैं, और अब एक बार फिर वरिष्ठ पद के साथ उनकी गोरखपुर वापसी हुई है।
UP News : IPS मुथा अशोक जैन: एक प्रोफाइल
आईपीएस बैच: 1995
जन्म: 30 अगस्त 1966, गुंटूर (आंध्र प्रदेश)
शैक्षणिक पृष्ठभूमि:
बी.कॉम (बैंकिंग, अकाउंट्स, स्टैटिस्टिक्स)
आईआईएम लखनऊ से पीजीडीएम (मार्केटिंग और फाइनेंस में विशेषज्ञता)
प्रशासनिक अनुभव:
पहली पोस्टिंग: एसपी सिटी, वाराणसी
इसके बाद एसपी/एसएसपी के रूप में सेवाएं:
इलाहाबाद
कानपुर
इटावा
जौनपुर
फर्रुखाबाद
ललितपुर
डीआईजी पद पर कार्यकाल:
गोरखपुर
फैजाबाद
सहारनपुर
एडीजी प्रमोशन: 1 जनवरी 2022
तैनाती: 11 मार्च 2024 को भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ
UP News : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रभावी कार्य
मुथा अशोक जैन ने केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में उप महानिदेशक के रूप में कार्य किया। इस दौरान वे कई हाई-प्रोफाइल ड्रग मामलों, जैसे कि सुशांत सिंह राजपूत और आर्यन खान केस, की जांच से जुड़े रहे।
UP News : गोरखपुर में उम्मीदें और चुनौतियां
गोरखपुर जोन के नए ADG के रूप में मुथा अशोक जैन से कानून-व्यवस्था में सख्ती, अपराध नियंत्रण और जनसंपर्क बढ़ाने की दिशा में बड़े कदमों की उम्मीद की जा रही है। उनके पिछले प्रशासनिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस विभाग और आम नागरिकों में सकारात्मक अपेक्षाएं हैं।
यह भी पढ़े…
Rajasthan News : कौन है DGP राजीव शर्मा ? जिनको CM भजनलाल शर्मा ने बनाया राजस्थान का नया DGP
